जकार्ता : इंडोनेशिया में आई ज़बरदस्त सुनामी ने कहर बरपा दिया है। पहले सुनामी और फिर ज्वालामुखी फटने से अब तक 137 लोगों के मारे जाने की ख़बर है । सुनामी के कहर से 112 जबकि ज्वालामुखी फटने से 25 लोग मारे गए हैं। इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा में आई इस तबाही में 109 लोग अब भी लापता हैं।
इंडोनेशिया ने सुनामी से प्रभावित इलाकों में इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। इंडोनेशिया के पश्चिमी सुमात्रा के दो द्वीपों पगाई सेलातन मेंतवाई और पगाई उतारा मेंतवाई में सुनामी की तबाही रिक्टर स्केल पर 7.2 की तीव्रता के भूकंप के बाद आई। पडंग में आपदा प्रबंधन केंद्र के डेटा के मुताबिक सुनामी में 112 लोग मारे गए हैं। जबकि 109 लापता हैं, वहीं 520 लोगों ने दूसरी जगह शरण ली है। सुनामी की वजह से 579 घर पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं जबकि 300 घरों को आंशिक तौर पर नुकसान पहुंचा है। उधर, इंडोनेशिया के मध्य जावा में मौजूद माउंट मेरापी में ज्वालामुखी फटने से करीब 25 लोग मारे गए हैं। जबकि करीब 15 हजार लोग अपना घर बार छोड़कर दूसरी जगहों पर चले गए हैं।
No comments:
Post a Comment