लंदन: वैज्ञानिकों ने पूरे दावे के साथ मोबाइल फोन के लिए एक नया सॉफ्टवेयर विकसित किया है। जिसकी खासियत यह है कि वो आपके चेहरे की विशेषताओं को तुरंत पकड़ लेगा और बता देगा कि आप कौन हैं।
मैनचेस्टर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा 20 साल तक की गई खोज का परिणाम यह सॉफ्टवेयर अपनी गति और सटीक नतीजों के कारण बेजोड़ है। इसकी मदद से चेहरे की पहचान के जरिए इंटरनेट पर फोन से लाग करने की संभावना बन सकेगी और पासवर्ड बताने की अनिवार्यता खत्म हो सकेगी।
परियोजना के शीर्ष शोधकर्ता डॉ. फिल ट्रीसेडर्न ने बताया कि मोबाइल में लगने वाले मौजूदा फेस ट्रेकर केवल अनुमानित स्थिति और चेहरे का परिमाण बताता है। उनका कहना है कि यह मॉडल तुरंत काम करता है तथा आँख, नाक, मुँह और जबड़े के आकार जैसी पहचान के आधार पर सटीक ढंग से पहचान कर लेता है।
विश्वविद्यालय के अनुसार यह सॉफ्टवेयर किसी भी ऐसे अत्याधुनिक विशेषताओं वाले फोन में लग सकता है, जिसमें कैमरा हो। यह फोन के अगले हिस्से में लगाया जाता है और यह उपयोगकर्ता के चेहरे का वीडियो उतारकर चेहरे की 22 विशेषताओं के आधार पर विश्लेषण करता है। यूरोपीय संघ वित्त पोषित ‘मोबाइल बायोमेट्रिक्स’ परियोजना के तहत यह सॉफ्टवेयर नोकिया एन-900 फोन पर इस्तेमाल करके दिखाया गया।
No comments:
Post a Comment