
लंदन: सेक्स संबंधों को लेकर चर्चा में रहे गोल्फ खिलाड़ी टाईगर वूड्स अब एक नई मुसीबत में फंस गये है। एक पोर्न स्टार से उन्हें धमकी मिली है। इस धमकी में टाईगर के साथ बिताए अंतरंग पलों पर फिल्माए गए सेक्स टेप को सार्वजनकि कर देने की बात कही है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट डेली स्टार डॉट को डॉट यूके के अनुसार पोर्न स्टार डेवोन जेम्स ने उनसे 4 लाख डॉलर की रकम की मांग की है। और रकम ना देने पर जेम्स ने टाईगर के साथ बिताए अंतरंग पलों पर फिल्माए गए 62 मिनट के सेक्स टेप को सार्वजनिक करने की धमकी दी है। जिसमें टाईगर उसके साथ बेहद अंतरंग मूड में दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं यह मॉडल जल्द ही अश्लील फिल्मों के सबसे बडे निर्माता विविड इंटरटेनमेंट के ऑफिस भी जाने वाली जहां इस सेक्स टेप को लेकर सौदा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment