Friday, October 1, 2010

मारूति सुजुकी नहीं करेगी नैनो से मुकाबला


नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड का कहना है कि वह टाटा की कार नैनो को टक्कर नहीं देगी। इस तरह की कोई कार पेश करने की कंपनी की कोई योजना नहीं है। आज कंपनी के चेयरमैन आर सी भागर्व ने कहा है कि उनकी कंपनी नैनो की श्रेणी की कोई कार पेश नहीं कर रही है। इसलिए कंपनी को नैनो से कोई चुनौती नहीं मिलने वाली है। जब उनसे पूछा गया कि अगले दो से तीन वर्षो में नैनो देश में सर्वाधिक बिकने वाली कार बनने वाली है। ऐसे में मारुति क्या करेगी? तो इस बात पर उनका कहना था कि नैनो और मारूति सुजुकी के ग्राहक अलग हैं। दोनों की ही अपनी अलग जगह है।


No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York