इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज सुबह एक सूफी दरगाह के बाहर हुए बम विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 15 घायल हैं।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है, कि दो अज्ञात युवकों ने सुबह लगभग छह बज कर 20 मिनट पर पाकपत्तन स्थित हजरत बाबा फरीद गांग-ए-शक्कर की दरगाह के बाहर एक मोटरसाइकिल खड़ी की और वहां से चले गये। उसके कुछ ही देर बाद ही वहां विस्फोट हो गया। दरगाह में उस समय लगभग 300 लोग मौजूद थे।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक मरने वालों में दो और घायलों में आठ महिलाएं भी शामिल हैं। घायलों में से कई की हालत गंभीर है, जिन्हें उपचार के लिए लाहौर भेजा गया है। विस्फोट के कारण दरगाह की दीवारों और उसके कुछ भागों को काफी नुकसान पहुँचा है। विस्फोट के बाद पुलिस ने दरगाह को खाली कराकर पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। पुलिस ने बताया कि विस्फोट में लगभग 10 किग्रा विस्फोटक का उपयोग किया गया।
No comments:
Post a Comment