दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि 14 दिसंबर तक राजधानी की सड़कों से सभी ब्लूलाइन बसें हटा ली जाएंगी। सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान इन बसों को सड़कों से हटा दिया था। सरकार ने सितंबर में कॉमनवेल्थ के बहाने नई दिल्ली और लुटियन जोन के 137 रूटों से ब्लू लाइन को एक माह का विराम दिया था। इसकी डेडलाइन आज खत्म हो रही थी, लेकिन अब इन बसों को कभी दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
ब्लूलाइन बसों को दो चरणों में हटाया जाएगा। कॉमनवेल्थ गेम्स से पहले 1600 ब्लूलाइन बसों को हटाया गया था। ये बसें अब स्थायी तौर पर बंद कर दी गई हैं। बाकी बसों को भी 14 दिसंबर तक हटा दिया जाएगा। इन बसों का परमिट आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। इस तरह दिल्ली के 139 रूट से ब्लूलाइन बसें गायब हो जाएंगी। लेकिन इस वजह से दिल्लीवालों को सफर में परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है।
No comments:
Post a Comment