Sunday, September 26, 2010

लॉस एंजिलस की अदालत करेगी फ़ैसला:बेशकीमती पन्ना किसका

लॉस एंजिलस: दुनिया के मूल्यवान रत्नों में शामिल बाहिया पन्ने पर
9 वर्षो से छिड़ी लड़ाई का समाधान अब लॉस एंजिलस की एक अदालत में होगा। इसकी खोज के बाद से ही इसके स्वामित्व को लेकर कई लोग अपना दावा पेश कर चुके हैं। पन्ने पर दावा करने वाले टोनी थॉम्स के मुताबिक उन्होंने इसे ब्राजील के एक जौहरी से 60 हजार डॉलर में खरीदा था। लेकिन जब इस पन्ने को घर भेजने की व्यवस्था की गई तब उस जौहरी ने उन्हें इसके चोरी होने की खबर दी उसने ऐसा इसलिए ताकि वह इसे किसी अन्य व्यक्ति को बेच सके। फिलहाल टोनी का मामला अदालत में चल रहा है। लेकिन मामले में शामिल अन्य लोगों का कहना है कि यह मामला खारिज होना चाहिए क्योंकि टोनी को वह पन्ना कभी बेचा ही नहीं गया था।

ब्राजील से गायब होने के बाद 2005 में इसे न्यू ओरलीन्स के एक गोदाम में पाया गया। यह बेशकीमती पन्ना कैटरीना तूफान में बहने से बच गया। एक समय इसे इंटरनेट ऑक्शन साइट ईबे पर 7.5 करोड़ डॉलर में बिक्री के लिए भी रखा गया था। इसके बाद इसे लास वेगास के एक जौहरी के पास से जब्त किया गया। फिलहाल यह पन्ना लॉस एंजिलस शेरिफ्स डिपार्टमेंट की कस्टडी में है।
2001 में ब्राजील में खोदे गये 381 किलो के इस पन्ने की कीमत 40 करोड़ डॉलर है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York