
सीबीआई की विशेष अदालत नोएडा के चर्चित निठारी कांड के रचना हत्याकांड में कल अपना फ़ैसला सुनायेगी। गुरुवार को दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद ही सीबीआई ने यह फ़ैसला लिया है। इससे पहले भी दो हत्याकांड में फ़ैसला आ चुका है। रिंपा हलधर मामले में 13 फ़रवरी 2009 को आए फ़ैसले में मोनिंदर सिंह पंधेर और सुरेंद्र कोली को फांसी की सज़ा सुनाई गई थी। बाद में हाईकोर्ट ने पंधेर की सज़ा ख़त्म कर दी थी। वहीं दूसरे मामले में फ़ैसला सीबीआई के विशेष न्यायाधीश डा. एके सिंह की अदालत ने 4 मई 2010 को सुनाया था। इसमें पंधेर के नौकर सुरेंद्र कोली को मुख्य अभियुक्त बनाकर उसे फांसी की सज़ा सुनाई थी। रचना हत्याकांड ऐसा तीसरा मामला है, जिसमें कल फ़ैसला आएगा।
No comments:
Post a Comment