
शायद यह सुनकर आपको आश्चर्य होगा कि ब्रिटेन के नाइट क्लब्स में अब कांच की ग्लास और बोतलों के बजाय प्लास्टिक के ग्लासों और बोतलों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ब्रिटेन में शराब की बोतलें और ग्लास से हो रहे हमलों को देखते हुए सरकार ने नाइट क्लब्स में कांच की ग्लास और बोतलों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। हर साल क़रीब हज़ारों आपराधिक घटनाओं को शराब की बोतल और ग्लास से अंजाम दिया जा रहा है। ब्रिटेन में होने वाले हमलों में चाकू के बाद शराब की बोतलें और ग्लास का इस्तेमाल हथियार के तौर पर किया जाता है।
इसी कारण से ब्रिटेन सरकार ने एक कैंपेन चलाया है जिसके तहत ब्रिटेन के तमाम बार और नाइट क्लब्स में अब कांच की ग्लास और बोतलों के बजाय प्लास्टिक ग्लासों और बोतलों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment