
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बड़ा इलाका बाढ़ में डूब गया है। जिसके चलते कई लोगों को भारी नुकसान से गुजरना पड़ रहा है। इसी नुकसान की वजह से एक युवक ने तंग आकर एक पुलिसवाले पर हाथ उठा दिया।
हुआ यूं की जब कांग्रेसी नेता रीता बहुगुणा जोशी नाव पर सवार होकर बिजनौर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही थीं, तो एक युवक ने उनकी नाव को रोकने की कोशिश की। इस बीच जब पुलिसकर्मी उसे पकड़कर बाहर लाए तो उसने पुलिसवाले के गाल पर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पुलिस उसे पकड़ कर ले गई और उसकी जमकर पिटाई की गई। वहां के लोगों का कहना है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों पर आये दिन नेताओं का दौरा होता रहता है, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं है, पीड़ितों की हालत जस की तस है।
No comments:
Post a Comment