Monday, September 27, 2010

जब युवक ने जड़ा पुलिस वाले को थप्पड़


उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक बड़ा इलाका बाढ़ में डूब गया है। जिसके चलते कई लोगों को भारी नुकसान से गुजरना पड़ रहा है। इसी नुकसान की वजह से एक युवक ने तंग आकर एक पुलिसवाले पर हाथ उठा दिया।
हुआ यूं की जब कांग्रेसी नेता रीता बहुगुणा जोशी नाव पर सवार होकर बिजनौर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही थीं, तो एक युवक ने उनकी नाव को रोकने की कोशिश की। इस बीच जब पुलिसकर्मी उसे पकड़कर बाहर लाए तो उसने पुलिसवाले के गाल पर थप्पड़ मार दिया। इसके बाद पुलिस उसे पकड़ कर ले गई और उसकी जमकर पिटाई की गई। वहां के लोगों का कहना है कि बाढ़ प्रभावित इलाकों पर आये दिन नेताओं का दौरा होता रहता है, लेकिन उससे कोई फायदा नहीं है, पीड़ितों की हालत जस की तस है।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York