
कामनवैल्थ खेलों की तैयारी को लेकर फ़ज़ीहत झेल रही दिल्ली सरकार के लिये ये ख़बर थोड़ी राहत देने वाली है, और बड़ी सीख भी देने वाली है कि इमानदारी से काम करने का नतीजा क्या निकलता है। जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम के सामने कुछ दिन पहले फ़ुट ब्रिज को ५ दिन में दोबारा खड़ा करने का ज़िम्मा लिया भारतीय सेना के जवानो ने, और मात्र तीन दिन में खड़ा कर दिया फ़ुट ब्रिज। इसे भारतीय सेना का जुनूनी जज़्बा ही कहा जायेगा कि दिल्ली सरकार के हाथ खड़े करने के बावजूद सेना के जवानो ने इस काम को पांच दिन से पहले पूरा कर दिखाया। शीला जी और कलमाड़ी जी कुछ शर्म करो और भारतीय सेना से ही कुछ सीख लो।
No comments:
Post a Comment