
जामा मस्जिद फायरिंग मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पीटीआई के मुताबिक, गृहमंत्री चिदंबरम ने बयान में कहा है कि इस ईमेल के लिए नॉर्वे के सर्वर का इस्तेमाल किया गया था। उन्होंने कहा है कि इंडियन मुजाहिदीन के जिस मेल को मुंबई से भेजा गया था दरअसल उसका आईपी एड्रेस नार्वे का था। इस आईडी के मास्क्ड होने की बात तफ्तीश में पहले ही सामने आ चुकी थी, लेकिन अब तक यह नहीं मालूम हो पाया था कि जांच एजेंसियों को भटकाने के इरादे से जिस ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया गया था उसका होस्ट सर्वर किस देश में था। गृहमंत्री के मुताबिक इस ईमेल के लिए नॉर्वे के सर्वर का इस्तेमाल किया गया था।
No comments:
Post a Comment