Saturday, September 25, 2010

कॉमनवेल्थ के लिए 1600 ब्लूलाइन को बाय


कॉमनवेल्थ खेलों के लिए दिल्ली के सुधार में एक और कदम उठाया गया है। आने वाली 26 तारीख से सेंट्रल दिल्ली और कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़े रास्तों पर चलने वाली 1600 ब्लूलाइन बसों को हटाकर उनकी जगह डीटीसी की लो फ्लोर बसों को चलाया जायेगा। लगभग 132 रूट्स पर ये बसें या तो नहीं चलेंगी या फिर इनके रूट छोटे कर दिए जाएंगे। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का कहना है कि इससे लोगों को परेशानी नहीं होगी, क्योंकि उन्हें इन रास्तों पर डीटीसी बसों की पर्याप्त सुविधा मिल जाएगी। वहीं ब्लूलाइन बस ऑपरेटरों का कहना है कि उन्हें इस बारे में पहले से कोई नोटिस नहीं दिया गया था, लेकिन वे इसमें पूरा सहयोग करेंगे, क्योंकि यह मामला देश की इज्जत से जुड़ा है।


No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York