
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के 72 वर्षीय चाचा ने दिल्ली स्थित अपने निवास पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, लंबी बीमारी की वजह से वे काफी डिप्रेशन में थे।
भगत सिंह दो साल से नजफगढ़ के नया बाजार में अपने परिवार समेत रह रहे थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है।
पुलिस के मुताबिक 31 अगस्त की रात को उन्होंने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बाद में भगत सिंह के शव को राव तुलाराम अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम किया गया। उन्हें गुर्दे से संबधित बीमारी थी और बताया जाता है कि अपनी लंबी बीमारी की वजह से वे काफी डिप्रेशन में थे।
No comments:
Post a Comment