
नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का हिस्सा बन गए। उन्हें मानद ग्रुप कैप्टन की उपाधि दी गई है। वायु सेना द्वारा दिए इस सम्मान के बाद सचिन ने कहा, मैं बहुत गौरान्वित महसूस कर रहा हूं। ये एक सपने के सच होने जैसा है। सचिन तेंदुलकर द्वारा अपने खेल के माध्यम से देश को दिलाई प्रतिष्ठा के मद्देनजर आईएएफ ने यह प्रस्ताव रखा था और राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने सेना के सुप्रीम कमांडर की हैसियत से इसकी अनुमति दी। संभवत: सचिन पहले व्यक्ति होंगे, जिन्हें विमान उड़ाने का कोई अनुभव नहीं होते हुए भी वायु सेना यह सम्मान दे रही है। वायु सेना का मानना है कि तेंदुलकर को यह सम्मान दिए जाने के बाद दूसरे युवा भी वायु सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित होंगे। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि वायु सेना द्वारा दिए जा रहे इस सम्मान पर मुझे गर्व है। मैं ब्रांड ऐंबेसेडर बनने के बाद वायु सेना की छवि और उज्जवल करने का पूरा प्रयास करूंगा। इससे पहले, वायु सेना ने उद्योगपति विजयपत सिंघानिया को एयर कमोडोर पद से नवाजा था। सिंघानिया को 1990 में आयोजित "फेडरेशन एअरोनाटिक्वे इंटरनेशनेल" एअर रेस में स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया था।
No comments:
Post a Comment