
बढ़ती महंगाई, श्रम कानूनों की कथित अनदेखी और सार्वजनिक कंपनियों के विनिवेश जैसे मुद्दों से नाराज मजदूर संगठनों ने 7 सितंबर को हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। इस बंद में कांग्रेस से जुड़े मजदूर संगठन ‘इंटक’ समेत देश के आठ बड़े श्रमिक संगठन शामिल हो रहे हैं।
इंटक के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद जी संजीव रेड्डी ने इस सिलसिले में मीडिया को बताया कि सभी केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने मिलकर सात सितंबर को देशभर में आम हड़ताल रखने का फैसला किया है। इस महा-हड़ताल में अलग-अलग क्षेत्रों से लगभग छह करोड़ कर्मचारी शामिल होंगे। इस हड़ताल को लेकर एटक महासचिव गुरूदास दासगुप्ता ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि एटक, सीटू, एचएमएस, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एआईसीसीटीयू, एयूटीयूसी और कर्मचारियों के दूसरे संगठन एक साथ हड़ताल में शामिल हो रहे हैं।
No comments:
Post a Comment