
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बलात्कार की शिकार एक 15 वर्षीय दलित किशोरी ने आरोपी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई न होने से क्षुब्ध होकर शुक्रवार को आग लगाकर जान दे दी।
यह घटना जिले के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के परौती गांव की है, जहां 15 वर्षीय किशोरी ने आज मिट्टी के तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। किशोरी के परिजनों का आरोप है कि गांव के युवक प्रदीप सिंह ने गुरूवार को किशोरी को अगवा करके उसके साथ बलात्कार किया। घाटमपुर के कोतवाल कालूराम दिवाकर से शिकायत करने पर उन्होंने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई करने के बजाए केस वापस लेने का दबाव बनाया। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके कोई कार्रवाई न होने की वजह से किशोरी आत्महत्या करने पर मजबूर हुई। घाटमपुर के क्षेत्राधिकारी पी.पी.सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
No comments:
Post a Comment