
अमेरिका की प्रसिद्ध सोश्यलाइट और टीवी प्रस्तोता किम कारदेशियन ने हांग कांग की पत्रिका ‘प्रेस्टिज’ के सितंबर अंक के कवर के लिए एक तस्वीर खिंचवाई है। जिसमें 30 साल की किम को लो-कट ड्रेस पहने दो नग्न पुरुष मॉडल्स के साथ दिखाया गया है। किम का कहना है कि यह अब तक की सबसे अभद्र तस्वीर है। ऐसे में सवाल यह है कि अगर किम को यह अभद्र लग रहा है तो तस्वीर के लिए राजी ही क्यों हुईं। या तो पैसों के लिए, या फिर पब्लिसिटी के लिए। किम को शायद इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया का अंदाजा पहले से ही है। इसीलिए उन्होंने अपने आपको बचाते हुए पहले ही ब्लॉग पर लिख दिया है यह अब तक की सबसे अभद्र कवरों में से एक हो सकता है।
किम ने यह फोटो खुद अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते हुए कहा कि मेरे पास इस तरह के दो फोटो हैं। मैंने सिर्फ एक ही फोटो लोगों को दिखाया है। कुछ दिनों बाद दूसरा फोटो लोगों के सामने लाऊंगी। मुझे उम्मीद है कि लोगों को यह कवर पसंद आएगा।
No comments:
Post a Comment