
लंदन: दुनिया का सबसे छोटा आदमी होने के लिए गिनीज व वर्ड रिकार्ड में दर्ज कोलंबिया का 24 वर्षीय डांसर एडवार्ड निनो हर्नाडेज खुद को सबसे अलग मानता है।
निनो की लंबाई मात्र 27 इंच और उसका वजन 10 किलो है। उसकी ख्वाहिश फास्ट कार खरीदने और वर्ड टूर करने की है। निनो का सपना है, कि वह जैकी चान, सिल्वेस्टर स्टालान और पूर्व कंबोडियाई राष्ट्रपति एल्वरो यूराइब से मिले। पार्ट टाइम डांसर निनो का कहना है कि मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मेरे जैसा और कोई नहीं। दुनिया का सबसे छोटा आदमी होने और गिनीज बुक में नाम दर्ज होने के बाद एडवार्ड को बहुत अच्छा लगता है लेकिन उसे एक दुख भी है, कि लोग हमेशा उसे छूना और गोद में उठाना चाहते है। हालांकि निनो के दोनों आंखों में कैट्रेक्ट्स है जिससे उसे धुंधला दिखता है और परिवार के पास उसका इलाज कराने के लिए पैसे नहीं है, इसके बावजूद उसे एक फिल्म में बतौर ड्रग चोर का रोल मिल गया है। एडवार्ड की 43 वर्षीय मां नोएमी हर्नाडेज के मुताबिक वह पांच बच्चों में सबसे बडा है और जब वह दो साल का था, तब से उसका बढना रूक गया। डॉक्टर कभी इसका जवाब नहीं दे सके कि वह क्यों इतना छोटा है। और इस बात से डॉक्टर भी हैरान थे।
No comments:
Post a Comment