Thursday, September 9, 2010

बस हादसे में 23 की मौत, कई लोग लापता


मध्य प्रदेश: देवास जिले में बुधवार को बागदी नदी में बस के गिरने के कारण हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है जबकि कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे है।
पुलिस के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब बुधवार शाम को अमावस्या के कारण श्रद्धालु नर्मदा नदी में स्नान कर लौट रहे थे। इस हादसे में मारे गए लोगों में से 15 के शव बुधवार रात तक बरामद कर लिए गए थे और 26 लोगों को जिंदा बचा लिया गया था। लेकिन राहत एवं बचाव कार्य अभी भी जारी है। बचाव अभियान में आठ और शवों को खोज निकाला गया है जबकि 14 लोगों को बचा लिया गया है। उज्जैन परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक पवन जैन ने कहा कि अब तक 23 यात्रियों के शव बरामद कर लिए गए है, और कई लोग अब भी लापता है जिनकी तलाश का काम जारी है। बस ड्राइवर को इस दुर्घटना में बचा लिया गया था। फिलहाल पुलिस ने ड्राइविंग में लापरवाही के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York