
केरल: मलप्पुरम जिले के कुट्टीप्पुरम इलाके में आज जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा सात लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से दो की हालत गंभीर है। इस घटना के बाद आबकारी विभाग के अधिकारियों ने पेरासनूर और कुट्टिपुरम इलाकों की ताड़ी की कुछ दुकानों को सील कर दिया है। साथ ही केरल के आबकारी मंत्री पी के गुरूदासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस के मुताबिक दो व्यक्तियों के शव कुट्टीपुरम के रेलवे स्टेशन परिसर से मिले, जबकि दो व्यक्तियों की मौत अस्पताल में हुई। अभी तक मरने वालों पहचान नही हो पाई है।
No comments:
Post a Comment