Thursday, September 2, 2010

अपहृत चार पुलिसवालों में से एक की हत्या

लखीसराय. बिहार के लखीसराय जिले में मुठभेड़ के बाद अपहृत किए गए चार में से एक जवान को नक्सलियों ने मार दिया है। जबकि तीन अन्य की रिहाई के लिए समय सीमा बढ़ा दी है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने ए कुमार यादव नाम के बंधक की हत्या कर दी है और उनका शव कल तक पुलिस को भेज दिया जाएगा। गौरतलब है कि रविवार को लखीसराय में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें आठ जवान मारे गए थे और चार को बंधक बना लिया गया था। नक्सली बंधकों को छोड़ने के बदले अपने आठ साथियों को छोड़ने की मांग कर रहे हैं। पहले नक्सलियों ने बुधवार शाम चार बजे तक का अल्टीमेटम सरकार को दिया था पर बाद में समय बढ़ाकर आज सुबह दस बजे तक कर दिया था। लेकिन पुलिस उनकी मांग के आगे नहीं झुक रही थी। पुलिस पर दवाब बनाने के लिए उन्होंने अपहृत किए गए चार पुलिसवालों में से एक को मौत के घाट उतार दिया है। फिलहाल पुलिस अपहृत पुलिसवालों को छुड़ाने का प्रयास कर रही है। अब भी तीन पुलिसवाले उनकी गिरफ्त में हैं।
इधर बिहार पुलिस एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर बंधक बनाए गए पुलिसकर्मी नहीं छुड़ाए गए तो बिहार के तमाम पुलिस जवान दो सितंबर से हड़ताल पर चले जाएँगे। बिहार पुलिस का आरोप है कि केंद्रीय पुलिस रिज़र्व बल(सीआरपीएफ़) के जवान मौक़े पर मौजूद थे लेकिन वो बिहार पुलिस की मदद के लिए आगे नहीं आए।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York