Thursday, September 2, 2010

पाकिस्तान में सीरियल ब्लास्ट, 28 की मौत


लाहौर : पाकिस्तान के लाहौर में तीन अलग-अलग सीरियल ब्लास्ट में 28 लोगों की मौत हो गई है जबकि 180 लोग घायल हुये हैं। शिया समुदाय के एक जुलूस को निशाना बनाकर किए गए एक के बाद एक तीन धमाकों से पूरा शहर दहल उठा।
पहला ब्लास्ट कर्बला गामा शाह इमामबाड़ा में शिया प्रार्थना स्थल के पास शाम छह बजकर 45 मिनट पर हुआ। उस वक्त वहां हजारों शिया मुस्लिम यौम ए अली के लिए इकट्ठा थे। आत्मघाती हमला इससे कुछ समय बाद सवा सात बजे भट्टी चौक इलाके में हुआ।
दोनों इलाके दाता दरबार मस्जिद के निकट हैं, जिस पर हाल में आतंकवादी हमला हुआ था।पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो के मुताबिक प्रतिबंधित लश्कर ए अल आलमी ने विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है।
जुलूस के दौरान 20-25 हजार लोग एकत्र हुए थे। इनमें से दो धमाके आत्मघाती हमले थे जबकि एक धमाका पटाखों में आग लगने के चलते हुआ।
तीन बम धमाकों में कम से कम 28 लोग मारे गए, जबकि 180 अन्य घायल हो गए। इस बीच अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला कर सात लोगों को घायल कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस पर उत्तेजित लोगों ने पथराव किया जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिये आंसू गैस का इस्तेमाल किया।

न्यूज़लाईन ब्यूरो (इन्डिपेंडेंट न्यूज़ नेटवर्क)

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York