Wednesday, September 1, 2010

राहुल गांधी का तीन दिवसीय दौरा:अमेठी

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी अमेठी संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे के लिए बुधवार को रवाना हो गये। जहां अमौसी हवाई अड्डे पर कांग्रेसजनों द्वारा राहुल का भव्य स्वागत किया गया।
अमेठी दौरे पर आए राहुल गांधी को रास्ते में शिवानी और सोनिया नाम की दो महिलाओं ने रोक दिया। इन महिलाओं की पुकार सुनकर राहुल गाड़ी से उतरे और महिलाओं की बात सुनी। महिलाओं ने रोते हुए कहा कि इलाके के दबंगों ने उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। राहुल गांधी ने उन दोनों की बात सुनकर उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। शिवानी ने बसपा प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ही उनकी जान का दुश्मन बन गया है। उसने कहा कि मैं मीडिया के सामने खुले तौर पर कहती हूं कि मेरी जान के दुश्मन बने लोग अगर मुझे मारना चाहते हैं तो सबके सामने मारे। मेरा और मेरे परिवार का जीना मुहाल न करें। इन महिलाओं का आरोप है कि उनकी संपत्ति पर कब्जा करने वालों दबंगों को पुलिस का सहयोग प्राप्त है और उन्हें हर स्तर पर सताया जा रहा है। और राज्य सरकार उन्हें कोई राहत नहीं दे रही है

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York