
भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अपनी पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन लांच कर दिया है। भारत में स्विफ्ट सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में से एक है। इसके स्पोर्टी लुक और दामदार इंजन के चलते युवाओं को ये कार खूब पसंद आती है। 'स्विफ्ट वन मिलियन एडिशन' के तहत कंपनी सिर्फ एक हजार कारें पेश करेगी। इसमें सबसे अलग बात ये है कि स्पेशल एडिशन की सभी कारें केवल पेट्रोल वर्जन की होंगी और सिर्फ़ काले रंग में ही मिलेगी। स्पेशल एडिशन स्विफ्ट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत करीब 4.84 लाख रुपए रखी गई है।
स्विफ्ट की लोकप्रियता को देखते हुए ही मारुति ने इसका सेडान वर्जन स्विफ्ट डिजायर लांच किया है। कंपनी को उम्मीद है कि लिमिटेड एडिशन स्विफ्ट लोगों को काफी पसंद आएगी।
No comments:
Post a Comment