Thursday, July 15, 2010

अपनी फिल्म सफल न होने पर रो पड़ते हैं आमिर


मुंबई - बकौल 'आमिर ख़ान', हर फिल्म बड़ी मेहनत और मुश्किल से बनती है । वह दर्शकों को पसंद आए, वो पूरी लगन से इसकी कोशिश करते हैं । इसके बावजूद यदि उनकी कोई फिल्म सफल नहीं होती, तो 'आमिर' अकेले में रो पडते हैं ।

आमिर खान ने यह खुलासा मुंबई में अनुशा रिजवी के निर्देशन में बनी नई फिल्म ‘पीपली लाइव’ के म्यूजिक लांच के बाद पत्रकारों से चर्चा में किया ।

13 अगस्त को रिलीज हो रही आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म ‘पीपली लाइव’ के म्यूजिक रिलीज कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा, चूंकि यह फिल्म आम लोगों की जिंदगी को छूने वाली है, लिहाजा उसके गाने के जरिए फ़िल्म के प्रचार पर जोर दिया जायेगा ।

: न्यूज़लाइन बॉलीवुड न्यूज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York