Thursday, July 15, 2010

पहले मुर्गी बनी, या फिर अंडा ?


दुनिया में, 'मुर्गी' पहले आई या फिर 'अंडा', आमतौर पर यह सवाल दुनिया के लगभग हर शख्स से पूछा जाता है | लेकिन इस सवाल का ठोस जवाब, अब तक पूरे संसार में शायद किसी को नहीं सूझ पाया है । लेकिन अब वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि संसार में पहले मुर्गी आई और फिर उसने अंडा दिया |


ब्रिटेन के वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि दुनिया में पहले मुर्गी बनी | इंग्लैंड की शेफील्ड और वारविक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि अंडे की जांच से उन्होंने यह राज खोला है | वैज्ञानिकों के मुताबिक अंडे के छिलके में एक खास तरह का प्रोटीन होता है जो सिर्फ मुर्गी के अंडाशय से निकलता है, इसलिए ये बात दावे के साथ कही जा सकती है कि पहले मुर्गी बनी और फिर उसने अंडा दिया |

वैज्ञानिक यह पहले से जानते थे कि वोक्लेडिडिन-17 (OC-17) नामक यह प्रोटीन अंडे का खोल बनाने में अहम भूमिका निभाता है | अब नई तकनीक के जरिए यह पता चला है कि OC-17 कैसे बनता है ? जब कैल्शियम कार्बोनेट के साथ OC-17 मिलता है, तब अंडे का खोल बनने लगता है. इसके बाद सवाल उठता है कि मुर्गी कैसे बनी ? वैज्ञानिकों का कहना है कि अंडा देने वाली पक्षियों की कुछ अन्य प्रजातियों ने मुर्गी को जन्म दिया |


: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York