
रियो डी जेनेरियो - ब्राजील के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी ब्रूनो सूजा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पूर्व प्रेमिका की हत्या की और लाश कुत्ते को खिला दी । ब्रूनो को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में ब्रूनी की पत्नी सहित छह और लोगों की गिरफ्तारी हुई है ।
पॉर्न फिल्मों में काम करने वाली एलिजा सेमुजियो के बारे में कहा जाता है कि उसका कुछ समय तक मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टिनो रोनाल्डो से भी संबंध रहा था। ब्रूनो की एलिजा से मुलाकात पिछले साल एक पार्टी में हुई थी। इसके बाद दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए और पहली ही बार में एलिजा गर्भवती हो गईं। ब्रूनो चाहते थे कि एलिजा बच्चे को जन्म नहीं दे। एलिजा ने बच्चे को जन्म देने की जिद ठान ली और यही जिद उसकी मौत का कारण बनी |
इस मामले को लेकर दोनों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। युवती ने अक्टूबर में पुलिस से की शिकायत में कहा था कि ब्रूनो ने जबरन उसका गर्भपात करने की कोशिश की है । एलिजा ने चार महीने पहले बच्चे को जन्म दिया था और खुले आम ऐलान कर दिया था कि ब्रूनो बच्चे का पिता है ।
ब्रूनो को यह बात नागवार गुज़री । सो, पुलिस के मुताबिक उन्होंने एक पेशेवर खुफिया एजेंट की सेवाएं ली और एलिजा की हत्या की योजना बना डाली । पुलिस को संदेह है कि एलिजा को 4 जून को रियो डि जेनेरियो के एक होटल से अगवा किया गया । उसके बाद उसे ब्राजील के दूसरे शहर बेलो होरिजोंटे ले जाया गया, जहां बेदर्दी से उसकी हत्या कर दी गई ।
पुलिस का दावा है कि एलिजा की हत्या काफी खौफनाक अंदाज में की गई । हत्या के वक्त बेहद तेज आवाज में गाने बजाए गए, ताकि एलिजा की चीखें बाहर तक न जा सकें । हत्या के पहले उसे काफी प्रताड़ित भी किया गया ।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़
No comments:
Post a Comment