
सैफ़ अली खान इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड करीना कपूर के साथ मोरक्को में फिल्म 'एजेंट विनोद' की शूटिंग कर रहे हैं। खबर है कि वहां सैफ़ काफी नवाबी तरीके से हर चीज़ का लुफ्त उठा रहे हैं | सैफ़ ने वहां रहने के लिए एक पैलेस बुक किया है जहां सारी नवाबी शान और शौकत मौजूद है ।
यहां तक की क्राकरी भी चांदी की है जिसमें सैफ़ खाना खाते हैं । सैफ़ को यह पैलेस इतना भा गया है की शूटिंग शेड्यूल ख़त्म होने के बाद भी वह कुछ और समय इस पैलेस में बिताने की सोच रहे हैं | मानना पड़ेगा कि सैफ़ को यूं ही नवाबी खान नहीं कहा जाता ।
: न्यूज़लाइन बॉलीवुड न्यूज़
No comments:
Post a Comment