
बहुचर्तित बावनखेड़ा सामुहिक हत्याकांड में पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने वाली बेटी को प्रेमी के साथ मौत की सज़ा दी गई है । अमरोहा की ज़िला अदालत ने हत्यारिन शबनम और उसके प्रेमी सलीम की फांसी की सज़ा पर मोहर लगा दी ।
जांच में सामने आया था कि शबनम ने अपने परिवार के सात लोगा को पहले दूध में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाई थी फिर उनके बेहोश हो जाने के बाद प्रेमी सलीम के साथ सभी की कुल्ह़ाडी से काटकर हत्या कर दी थी । हत्याकांड का खुलासा घटना के पांच दिन बाद 19 अप्रैल को हुआ था। पूछताछ में शबनम ने अपना जुर्म कबूल किया था । पुलिस के मुताबिक मरने वाला में शबनम के पिता शौकत अली, मां हाशमी बेगम, भाई अनीस, अंजुम और राशिद, भतीजा अर्श और बहन राबिया शामिल थे ।
: न्यूज़लाइन ब्यूरो
No comments:
Post a Comment