Thursday, July 15, 2010

अपनों की ’क़ातिल’ को प्रेमी संग सज़ा-ए-मौत


बहुचर्तित बावनखेड़ा सामुहिक हत्याकांड में पूरे परिवार को मौत के घाट उतारने वाली बेटी को प्रेमी के साथ मौत की सज़ा दी गई है । अमरोहा की ज़िला अदालत ने हत्यारिन शबनम और उसके प्रेमी सलीम की फांसी की सज़ा पर मोहर लगा दी ।

ग़ौरतलब है कि 14 अप्रैल 2008 को शबनम नाम की इस महिला ने पैतृक संपत्ति प्राप्त करने के लिए प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने ही परिवार के सात लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी । अमरोहा के जिला न्यायाधीश एस. ए. ए. हुसैनी ने शबनम और उसके प्रेमी सलीम को हत्या का दोषी करार देने के एक दिन बाद गुरूवार को दोनों को मौत की सजा का ऎलान किया । इस मामले में कुल 29 गवाह पेश किए गए और दोनों आरोपियों को 45 बार अदालत में पेश किया गया ।

जांच में सामने आया था कि शबनम ने अपने परिवार के सात लोगा को पहले दूध में बेहोशी की दवा मिलाकर पिलाई थी फिर उनके बेहोश हो जाने के बाद प्रेमी सलीम के साथ सभी की कुल्ह़ाडी से काटकर हत्या कर दी थी । हत्याकांड का खुलासा घटना के पांच दिन बाद 19 अप्रैल को हुआ था। पूछताछ में शबनम ने अपना जुर्म कबूल किया था । पुलिस के मुताबिक मरने वाला में शबनम के पिता शौकत अली, मां हाशमी बेगम, भाई अनीस, अंजुम और राशिद, भतीजा अर्श और बहन राबिया शामिल थे ।

: न्यूज़लाइन ब्यूरो

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York