Thursday, July 15, 2010

भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की बातचीत


भारत-पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच आज इस्लामाबाद में हुई वार्ता में पाकिस्तान ने भारत से, आतंकवाद से लड़ने में साथ मिलकर काम करने और खुफिया जानकारी देने की अपील की है | यह बात भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों एसएम कृष्णा और शाह महमूद क़ुरैशी के बीच बातचीत के दौरान कही गई |

दोनों पक्षों ने मुलाक़ात को अच्छा बताया है, इस बैठक का मकसद नवंबर 2008 में मुंबई आतंकी हमलों के बाद से ख़राब संबंधों को फिर से पटरी पर लाना है | 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में 160 से अधिक लोग मारे गए थे | भारत का आरोप है कि मुंबई हमले की योजना पाकिस्तान में ही बनाई गई थी । हमले के बाद पकड़ा गया एकमात्र हमलावर पाकिस्तानी है | पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा है कि बैठक हार्दिक और दोस्ताना माहौल में हो रही है |

: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

1 comment:

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York