Thursday, July 15, 2010

मुलायम सिंह ने मांगी मुसलमानों से माफी



समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने लोकसभा के पिछले आम चुनाव में कल्याण सिंह से दोस्ती के लिए मुसलमानों से माफी मांगी है । मुलायम सिंह यादव ने आज, जारी अपने पत्र में कहा कि मेरा जीवन साम्प्रदायिक शक्तियों के विरुद्ध संघर्ष करने की खुली किताब रहा है । मैंने सदैव साम्प्रदायिक ताकतों को नाकाम करने में पूरी निष्ठा से अपने संवैधानिक दायित्व का पालन किया है ।


उन्होंने कहा है कि 1990 में अपने संवैधानिक दायित्व को पूरा करते हुए उन्होंने इसका उदाहरण भी पेश किया था, लेकिन छह दिसम्बर 1992 को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में चल रही सरकार ने अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन नहीं किया । उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि गत लोकसभा चुनाव में साम्प्रदायिक शक्तियों को सत्तारूढ़ होने से रोकने के लिए कुछ गलत लोगों को साथ रखने के लिए मजबूर होना पड़ा था । इससे सभी धर्मनिरपेक्ष शक्तियों, खासकर मुसलमानों की भावनाओं को ठेस पहुंची ।


श्री यादव ने कहा कि " मैं इसे अपनी गलती स्वीकार करता हूं और आश्वस्त करता हूं कि अयोध्या मामले से जुड़े आरोपियों तथा साम्प्रदायिकता भड़काने वाले लोगों से कभी गठजोड़ नहीं करूंगा " लोकसभा चुनाव में ऐसे लोगों (कल्याण सिंह) को साथ लेने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूं और आश्वस्त करता हूं कि मुसलमानों के हितों को सर्वोपरि मानते हुए उनके सम्मान की रक्षा करता रहूंगा ।


गौरतलब है कि लोकसभा के पिछले चुनाव में कल्याण सिंह की वजह से ज्यादातर मुसलमानों ने श्री यादव और उनकी समाजवादी पार्टी से कन्नी काट ली थी । इसके कारण उनकी पार्टी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकी थी । यहां तक कि उनकी बहू डिम्पल यादव फिरोजाबाद लोकसभा सीट से उपचुनाव हार गई थीं । डुमरियागंज विधानसभा सीट के लिए हाल ही में हुए उपचुनाव में उनकी पार्टी चौथे स्थान पर पहुंच गई थी ।


उधर, समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रहे मोहम्मद आजम खां ने मुलायम सिंह यादव के मुसलमानों से माफी मांगने पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब तो बहुत देर हो गई है । आजम खां ने रामपुर में कहा कि जब लोहा गरम था तो माफी नहीं मांगी अब तो बहुत देर हो गई है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को देखना होगा कि श्री यादव नेकनीयती से माफी मांग रहे हैं या यह उनकी राजनीतिक मजबूरी है । उनका कहना था कि चुनाव-दर-चुनाव हार झेल रहे श्री यादव को अब माफी की याद आई है |


: न्यूज़लाइन ब्यूरो

1 comment:

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York