Friday, July 16, 2010

रूपए को मिली नई पहचान


नई दिल्‍ली - भारतीय मुद्रा रुपए को नई पहचान मिल गई है । सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने इसकी घोषणा की। वित्‍त मंत्रालय की मंजूरी के बाद, कैबिनेट ने भी रुपए के नए संकेत पर अपनी मुहर लगा दी ।


आईआईटी से पोस्‍ट ग्रेजुएशन करने वाले डी. उदय कुमार ने डॉलर, यूरो आदि की तर्ज पर जो रुपए का संकेत डिजाइन किया है, वो सरकार को पंसद आया है । पांच सदस्‍यों के एक पैनल ने इसे कई डिजाइनों में से चुना था । यह कुमार के लिए दोहरी खुशी की बात है, क्‍योंकि आईआईटी गुवाहाटी में बतौर फैकल्‍टी उनका पहला दिन भी है ।


कुमार ने जो डिजाइन तैयार किया है वह देवनागरी ‘र’ और रोमन के ‘आर’ का मिलाजुला रूप दिखता है। साथ ही, उन्‍होंने तिरंगा, अशोक च्रक्र जैसे भारतीय प्रतीकों को सांकेतिक रूप में शामिल करने की भी कोशिश की है ।

रुपए का सिंबल डिजाइन करने के लिए वित्‍त मंत्रालय द्वारा गत 5 मार्च को एक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । अब रुपए का डिजाइन तैयार करने के लिए "डी. उदय कुमार" को 2.5 लाख रुपए का पुरस्‍कार दिया जाएगा ।


: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York