
लाहौर : पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों ने गुरुवार को दाता दरबार दरगाह में हुए धमाकों के सिलसिले में 12 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से उन्नत हथियार तथा विस्फोटक पकड़े गए हैं। पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने को यह जानकारी दी। गुरुवार को लाहौर के दाता गंज बख़्श दरगाह में हुए हमले में 45 लोग मारे गए थे जबकि 200 से अधिक घायल हुए थे।
न्यूज़लाईन (इन्डिपेंडेंट न्यूज़ नेटवर्क
न्यूज़लाईन (इन्डिपेंडेंट न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment