Friday, July 16, 2010

'नं. 1' से एक कदम दूर साइना


नई दिल्‍ली - भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल अपने लक्ष्य के और करीब बढ़ते हुए विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गईं है । किसी भी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी द्वारा अर्जित की गई यह सबसे बड़ी रैंकिंग है । पिछले माह साइना ने खिताबी हैट्रिक लगाकर इतिहास रचा था। इसके बाद विज्ञापन बाजार में भी साइना का भाव पांच गुना बढ़ गया था । अब निश्चित रूप से यह ग्राफ और ऊपर जाएगा ।

साइना के लगातार तीन बड़े टूर्नामेंट जीतने का फायदा उन्हें मिला है । उन्होंने इंडियन ओपन ग्रांप्री, सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज और इंडोनेशियन ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता था । इस सफलता के बाद साइना के रेटिंग अंक 64791.2637 हो गए हैं । उनसे आगे अब सिर्फ चीन की यिहान वांग हैं ।

साइना ने अपने अनुभवों को शेयर करते हुए बताया, कि बैडमिंटन के लिए उन्होंने स्कूल टाइम से ही काफी मेहनत की है । इसमें उनके माता-पिता का भी भरपूर सहयोग रहा है । इतनी कम उम्र में सफलता हासिल करने का पूरा श्रेय वे अपने अभिभावक और कोच पुलैला गोपीचंद के साथ अपनी मेहनत को देती हैं । युवा खिलाड़ियों की आइडल बनी साइना का संदेश है कि मेहनत, जुनून और कुछ कर दिखाने का जज्बा ही उन्हें आगे लाया है और यही जुनून आगे वाली युवा पीढ़ी में होना जरूरी है ।

: न्यूज़लाइन स्पोटर्स डेस्क

1 comment:

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York