
बॉलीवुड पहले से ही इंटरनेशनल सिंगर्स को आकर्षित करता रहा है। पहले केली मिनोग ने फिल्म ब्लू के लिए गाना गाया था और अब खबर है कि अपने लटके झटकों के लिए मशहूर लेटिन अमेरिकन सिंगर "शकीरा" बॉलीवुड फिल्म के लिए गाना गाने जा रही हैं। शकीरा म्यूज़िक डायरेक्टर सलीम सुलेमान के द्वारा कम्पोज़ किया हुआ एक कैबरे सॉन्ग गाएंगी|
यह गाना साउथ अफ्रीकन मॉडल कैंडिस बाउचर पर फिल्माया जाना है। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने जा रही है | शकीरा इससे पहले मुंबई में लाइव परफोर्म भी कर चुकी हैं और इंडिया में उनके दीवानों की कमी नहीं है। शकीरा भी बॉलीवुड फिल्मों में गाने की इच्छा ज़ाहिर कर चुकी थीं। ऐसे में जब उन्हें इस फिल्म में गाने के लिए अप्रोच किया गया तो वह झट से तैयार हो गईं। म्यूज़िक डायरेक्टर सलीम सुलेमान ने बताया कि इस गाने में शकीरा का धमाकेदार अंदाज़ देखने को मिलेगा।
: न्यूज़लाइन बॉलीवुड न्यूज़

No comments:
Post a Comment