
ग़ाज़ियाबाद (उप्र):दिल्ली में रविवार को सिलसिलेवार तरीके से अपने तीन रिश्तेदारों की कथित तौर पर हत्या करने वाले तीनों युवकों को आज ग़ाज़ियाबाद के गढ़मुक्तेश्वर से गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसपी रघुवीर लाल के मुताबिक मनदीप नागर (23), अंकित चौधरी (22) और नकुल खारी (21) को दिल्ली से लगभग 90 किलोमीटर दूर गढ़मुक्तेश्वर से गिरफ्तार किया गया है तथा उनके पास से एक देशी पिस्तौल भी बरामद किया गया है। लाल ने बताया कि एक कार भी जब्त की गई है।
यह तीनों लोग अंकित की बहन मोनिका (24), उसके पति कुलदीप (26) की कथित तौर पर हत्या करने के बाद से फरार थे। अंतरजातीय शादी करने को लेकर इनकी हत्या की गई। इसके अलावा मनदीप की बहन शोभा (22) की भी इन तीनों ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी। शोभा भी दूसरी जाति के एक व्यक्ति के साथ भाग गई थी। जैसा के पहले से क़यास लगाया जा रहा था पूरा मामला 'आनर किलिंग' से जुड़ा है।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) बृज लाल ने लखनऊ में बताया कि आरोपियों ने 20 जून को ही इन तीनों हत्याओं को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्होंने शोभा की हत्या की। उन्होंने उसे उसकी कार में गोली मार दी। इसके बाद उन्होंने कुलदीप को मिलने के लिये बुलाया और उसकी भी हत्या कर दी। फिर, उसकी पत्नी मोनिका की उसके घर में हत्या कर दी।
लाल ने बताया कि युवकों ने कहा है कि गांव के लोग यह कह कर उनकी बेइज्जती करेंगे कि उनकी बहनों ने जाति के बाहर शादी की है और वे अपमान का सामना नहीं कर सकते।
हत्या को अंजाम देने के बाद यह तीनों लोग उत्तराखंड भाग गये थे और ऐसी खबरें थी कि वे देहरादून, ऋषिकेश और मसूरी में घूम रहे थे। लेकिन गुरुवार को एक गुप्त सूचना मिली कि वे लोग गढ़मुक्तेश्वर में हैं, जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। लाल ने बताया कि उन्हें गाजियाबाद ले जा जाया जा रहा है और इस बारे में दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने इन तीनों को यहां मीडिया के सामने पेश किया।
No comments:
Post a Comment