Monday, June 14, 2010

अर्जुन सिंह ने भगाया एंडरसन को : प्रणब

कोलकाता. आखिरकार केंद्र सरकार ने यह मान लिया है कि भोपाल गैस कांड के मुख्य आरोपी वारेन एंडरसन को मप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह ने भगाया था । केंद्रीय वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने रविवार को कहा कि अर्जुन सिंह ने तब कहा था कि घटना के बाद लोगों में बहुत गुस्सा है और एंडरसन को भोपाल से बाहर भेजना बहुत जरूरी है। प्रणब ने कहा कि अगर अर्जुन सिंह सरकार एंडरसन को भोपाल से नहीं भगाती तो कानून व्यवस्था बिगड़ सकती थी।
इसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की कोई भूमिका नहीं थी. हालांकि प्रणब इस बात का जवाब नहीं दे सके कि एंडरसन को दिल्ली से अमेरिका किसने और कैसे भेजा ?
" अर्जुन सिहं उसी वक़्त एक अख़बार को दिए गए ब्यान में कह चुके है कि उस वक़्त भोपाल में लोगों की भावनाएँ उग्र थी और क़ानून व्यवस्था बिगड रही थी.ऐसे हालात में एंडरसन को भोपाल से बाहर भेजना ज़रुरी था " : न्यूज़लाइन नेशनल ब्यूरो

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York