
काठमांडू - स्कूल की एक पाठ्य पुस्तक में पैगंबर मोहम्मद की एक विवादास्पद आकृति छापे जाने पर पूरे नेपाल में जमकर विरोध की आवाज़ें गूंजने लगी थीं ।
नेपाल सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उस पाठ्य पुस्तक पर पाबंदी लगा दी है । विवाद को तूल पकड़ता देख सरकार ने इसे सुलझाने के लिये अपनी ओर से पूर्ण प्रयास किया । यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसके खिलाफ कड़ा ऐतराज ज़ाहिर किया था।
नेपाल के शिक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान जारी किया। इसमें नेपाल के स्कूलों को सख़्त निर्देश दिये गये है कि बच्चों को पढ़ाने के लिये इस विवादास्पद पुस्तक का इस्तेमाल ना किया जाए । इस पुस्तक का नाम 'ए मॉडर्न अप्रोच टु सोशल स्टडीज' है और इसका प्रकाशन न्यू नेपाल पब्लिकेशंस ने किया था। इसे आठवीं कक्षा में पढ़ाया जाना था।
मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस पुस्तक के बारे में उसकी मंजूरी नहीं ली गई थी जबकि हर स्कूली पुस्तक का प्रकाशन उसकी निगरानी में होता है। मंत्रालय का कहना है कि सरकार द्वारा अधिकृत सभी पुस्तकों में धार्मिक और सांस्कृति भावनाओं का पूरा सम्मान किया जाता है।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:
Post a Comment