
जयपुर. विधायकपुरी इलाके में एक प्राइवेट कंपनी के सीईओ ने एक युवती को मैनेजर के पद पर नौकरी पर रखा | फिर उसका एमएमएस बना डाला, और उसको ब्लैकमेल कर दुष्कर्म का प्रयास किया। किसी प्रकार, युवती ने घटना के तीन दिन बाद हिम्मत जुटाकर, विधायकपुरी थाने में सीईओ के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया।
पुलिस के अनुसार आगरा निवासी युवती ने रिपोर्ट में बताया है कि रेलवे स्टेशन पुलिया के पास स्थित फतेह सिंह मार्केट में "जॉब ऑन द स्पॉट" 'कंपनी' के सीईओ विजय राठौड़ ने 15 जून को उसे मैनेजर के पद पर नियुक्त किया था। फिर उसी दिन बाथरूम में उसका एमएमएस बना लिया। अगले दिन राठौड़ ने उसे केबिन में बुलाया और एमएमएस दिखाया। इसके बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी और दुष्कर्म का प्रयास भी किया।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:
Post a Comment