नई दिल्ली. हॉलीवुड फिल्म ‘भोपाल : अ प्रेयर फॉर रेन’ को यदि उसके मौजूदा स्वरूप में रिलीज कर दिया गया तो गैस पीड़ितों की वर्षों की जंग पर पानी फिर सकता है। गैस पीड़ित संगठनों का आरोप है कि फिल्म में यूनियन कार्बाइड और उसके पूर्व सीईओ वॉरेन एंडरसन की करतूतों को जायज ठहराया गया है। फिल्म दिसंबर में रिलीज होने की सम्भावना है।
फिल्म में वॉरेन एंडरसन की भूमिका को हॉलीवुड अभिनेता मार्टिन शीन ने निभाया है। भोपाल ग्रुप ऑफ इन्फॉर्मेशन एंड एक्शन की कार्यकर्ता रचना ढींगरा ने कहा, ‘फिल्म के निर्देशक, एंडरसन की भूमिका को सही ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। फिल्म में कई तथ्यात्मक गलतियां की गई हैं।’ ढींगरा के समूह ने फिल्म के कलाकारों से मिलने की अनुमति देने और पटकथा में बदलाव करने की मांग की है।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़
शोभनम्
ReplyDeleteउत्तम: लेख:
http://sanskrit-jeevan.blogspot.com/
आदरणीय पाण्डेय जी,सादर धन्यवाद!!
ReplyDelete