मेहसाणा। मेहसाणा जिले के कादी तालुका में 3 शिक्षकों द्वारा कथित रूप से सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई एक लैक्चरार ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कलोल प्राइमरी टीचर्स कालेज में कार्यरत 25 वर्षीय लैक्चरार से बलात्कार किया गया जिसके बाद उसने कलोल राज्य परिवहन बस डिपो में जहर खा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह अब भी बेहोशी की हालत में है। पुलिस को सुसाइड नोट मिला जिसमें तीन आरोपियों के नाम लिखे है |उनके नाम - मुकेश पटेल (कादी के नरसिंहापुरा प्राइमरी स्कूल में टीचर), केतन ठाकर (कादी के पास बैंकोरा गांव के सरकारी प्राइमरी स्कूल में टीचर) और दिनेश (विरामगम के पास सांचा के सरकारी प्राइमरी स्कूल में टीचर) सुसाइट नोट में लिखा है कि मुकेश ने महिला को पीटीसी में नौकरी दिलाई थी और वो आठ महीने पहले से ही उसके साथ यौन शोषण करने लग गया था। मुकेश के साथ-साथ उसके दो दोस्तों, केतन और दिनेश ने भी महिला से बलात्कार किया। उसने जब मुकेश से इसका विरोध किया तो वह उसकी न्यूड फोटो दुनिया को दिखाने का दबाव डालता था। पुलिस ने इस सिलसिले में केतन ठाकुर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया ।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़
No comments:
Post a Comment