बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक दीपिका पादुकोण अब दुनिया की सबसे सेक्सिएस्ट वुमन बन गई हैं|दीपिका को एफएचएम मैगज़ीन ने वर्ल्ड की सबसे सेक्सी महिलाओं की लिस्ट में अव्वल स्थान दिया है। 24 साल की दीपिका को एफएचएम मैगज़ीन के जून/जुलाई के कवर पेज पर भी जगह दी गई है। इस मैगज़ीन ने 100 सबसे सेक्सिएस्ट वुमन की लिस्ट जारी की थी जिसमें दीपिका टॉप पर हैं। पिछले साल वह इस लिस्ट में 6वें स्थान पर थीं। दीपिका इस मैगज़ीन के कवर पेज पर बैकलेस ब्लैक ड्रेस में बेहद सेक्सी नज़र आ रही हैं। : न्यूज़लाइन एन्टरटेनमेण्ट न्यूज़

No comments:
Post a Comment