
ग्वालियर - बुधवार को हुए बेलागांव गोलीकांड में पुलिस ने आख़िरकार, 16 घंटे बाद रिपोर्ट दर्ज कर ही ली। पुलिस ने स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा के बेटे, दो भाइयों, ममेरे भाई व साले के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास समेत विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया है। वहीं मंत्री के खिलाफ भी हत्या की साजिश रचने के आरोप की जांच की जा रही है।
मृतक के भाई द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्री अनूप मिश्रा ने अपने साले को फोन पर सभी विरोधियों को खींच कर मारने के लिए उकसाया था। एएसपी मनोहर वर्मा ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक के भाई माखन की रिपोर्ट पर अनूप मिश्रा के बेटे, भाई और साले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
साथ ही साथ, स्वास्थ्य मंत्री का नाम भी साजिश रचने में लिखाया गया है। बेला गांव में आईपीएस कॉलेज की बाउंड्रीवॉल के विवाद को लेकर पुलिस ने मृतक भीकम सिंह कुशवाह के भाई माखन की रिपोर्ट पर अनूप मिश्रा के बेटे अश्विनी मिश्रा, ममेरे भाई दीपक वाजपेयी, भाई अजय, अभय मिश्रा व साले योगेश शर्मा के खिलाफ धारा 302, 307, 147, 148, 149 के तहत मामला दर्ज किया है। मंत्री के खिलाफ धारा 120बी के तहत लगे आरोप की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, दीपक वाजपेयी ने मौके पर ललकारते हुए कहा कि मंत्रीजी से फोन पर बात हो गई है, उन्होंने विरोध करने वालों को खींचकर मारने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद विरोध कर रहे भीकम को मंत्री के भाई व साथी सौ मीटर दूर घसीटकर ले गए और फिर मंत्री के बेटे अश्विनी ने माउजर से गोली चला दी जो भीकम के सिर में लगी। दीपक वाजपेयी व योगेश शर्मा ने भी बंदूकों से गोलियां चलाईं जो मलखान कुशवाह, रुक्मिणी, उर्मिला व सरोज को हाथ, पैर व आंख के पास लगीं।
: न्यूज़लाइन एजेंसीज़
No comments:
Post a Comment