Saturday, June 26, 2010

भारतीय दूतावास की साइट, अब बनी पोर्न वेबसाइट !


दुबई. भारतीय दूतावास की साइट अब पोर्न साइट बन चुकी है । जी हां, बहरीन में आजकल इसी मुद्दे को लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म है । कभी बहरीन में भारतीय दूतावास की वेबसाइट रहे वेब पोर्टल पर आजकल एक ‘टीन-पोर्न साइट’ चल रही है। सेवा प्रदाता स्थानीय टेलीकॉम ऑपरेटर ने इसके लिए भारतीय दूतावास को ही जिम्मेदार ठहराया है ।


"डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनएम्बेसी-बह डॉट कॉम" नाम की इस टीन वेबसाइट के पते का पहले भारतीय दूतावास इस्तेमाल कर रहा था। भारतीय दूतावास ने पिछले साल अपनी वेबसाइट "डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियनएम्बेसी बहरीन डॉट कॉम" के पते पर स्थानांतरित कर ली है। स्थानीय टेलीकॉम ऑपरेटर बाटेल्को के एक अधिकारी के मुताबिक, दूतावास को वेब पता बदलने के बाद भी पुराने पते को छोड़ना नहीं चाहिए था ।

बाटेल्को इस मामले में कुछ नहीं कर सकता क्योंकि उसके पास केवल ‘डॉट बीएच’ पते की डोमेन ही रजिस्टर होती हैं। भारतीय दूतावास के एक अधिकारी का कहना है,‘हमने इस पुराने पते का इस्तेमाल जुलाई में ही करना बंद कर दिया था क्योंकि हम एडमिनिस्ट्रेटर की सेवा से खुश नहीं थे।


उसके बाद से ही हमें हजारों कॉल्स मिल रही हैं जिनमें लोग इस पते के पोर्न साइट के लिए इस्तेमाल की शिकायतें करते हैं।’इस अधिकारी के मुताबिक, दूतावास ने पुरानी वेबसाइट के नियंत्रक इनकार्नेट (एमई) से बात की तो उनकी ओर से कहा गया कि वेबसाइट को नियंत्रित करने वाला व्यक्ति भारत चला गया ।



हालांकि कंपनी और दूतावास उससे संपर्क करने में असफल रहे। ऐसे में दूतावास लोगों को नए पते के बारे में बताने के अलावा कुछ नहीं कर पा रहा है। गूगल पर अगर आप ‘इंडियन एम्बेसी बहरीन’ सर्च करें तो यह पोर्न वेबसाइट दूतावास की आधिकारिक साइट के पहले दिखाई देता है ।


: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York