Friday, June 25, 2010

पुलिस का तांडव, लोगों को घर से निकाल कर पीटा


आज फिर ख़ाकी दाग़दार हो गई । उत्तर प्रदेश की पुलिस ने दिया अपनी हैवानियत का सबूत ।

बुलन्द्शहर : सिटी कोतवाली के गांव दम्हेडा में कब्रिस्तान के पास बंजर पडी ज़मीन की पैमाइश के लिये प्रशासनिक टीम पहुंची । प्रशासन की टीम को पैमाइश करता देख मौक़े पर मौजूद 2 महिलाओं ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया | महिलाओ द्वारा पैमाइश का विरोध करने पर, यूपी पुलिस ने ख़ूब नंगा नाच दिखाया | पुलिस ने महिलाओं को जमकर पीटा । महिलाओं की पिटाई से आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया । फिर जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने लोगों को घरों से निकाल-निकाल कर, जमकर लाठियां बरसाईं । अब फ़िलहाल, तनाव की स्थिति बनी हुई है, और मौक़े पर फ़ोर्स तैनात है |

: रिपोर्ट : कपिल सिंह, न्यूज़लाइन बुलन्द्शहर ब्यूरो

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York