Wednesday, June 23, 2010

ब्राजील: बाढ़ से 42 की मौत, सैकड़ों लापता


रिओ द जेनरो. पश्चिमोत्तर ब्राजील में लगातार कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश बाढ़ का रूप ले लिया है | बाढ़ से कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई और करीब 600 लोग लापता हैं। स्थानीय मीडिया ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि एलागोएस और परनामबुको प्रांतों में तेज बारिश के बाद बाढ़ आ गई।

पानी के तेज बहाव ने नदी के एक बांध को भी धराशायी कर दिया। इस घटना के बाद 40 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गये हैं। एलागोएंस प्रांत में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और 607 लोग लापता हैं। इस प्रांत में करीब 26 हजार लोग बेघर हो गये। उधर परनामबुको में बाढ़ से 13 लोगों के मारे जाने की खबर है और 18 हजार लोग बेघर हो गये हैं।

: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York