Sunday, June 20, 2010

रेलवे ने 27 जून को होने वाली परीक्षा की स्थगित


नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने भविष्य में पर्चा लीक होने की आशंका के मद्देनजर एवं देश में प्रश्न-पत्र वितरण प्रक्रिया को और दुरूस्त करने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से पूरे देश में 27 जून को आयोजित की जाने वाली परीक्षा स्थगित कर दी है। बोर्ड परीक्षा की अगली तिथि जल्दी ही घोषित करेगा। रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि 27 जून को विभिन्न पदों के लिए देशभर में होने वाली लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

सीबीआई ने इस घोटाले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया था। यह घोटाला "सहायक लोको पायलट" और "सहायक स्टेशन प्रबंधक" की परीक्षा से जुडा था जो पिछले दिनों दिनांक 6 और 13 जून को आयोजित हुई थी।

: न्यूज़लाइन एजेंसीज़

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York