Friday, May 6, 2011

गामलिन बनें अरुणाचल के नए सीएम



ईटानगर: जारबोम गामलिन ने गुरुवार रात अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने दिवंगत मुख्यमंत्री दोरजी खांडू की जगह ली है, जिनका शनिवार को हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। स्व. खांडू मंत्रिमंडल में ऊर्जा मंत्री रहे।

पचास वर्षीय गामलिन को राज्यपाल जेजे सिंह ने राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके पहले दिन में कांग्रेस विधायक दल का नेता चुनने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत किया गया था।

गौरतलब है कि आल अरुणाचल प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष रह चुके गामलिन खांडू मंत्रिमंडल में ऊर्जा मंत्री का पद संभाल रहे थे।

No comments:

Post a Comment

ADS

चिट्ठाजगत तुरंत छापो

चिट्ठाजगत

The Alex hotel New York