
वॉशिंगटन: अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के मुताबिक अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की मौत से अलकायदा को झटका तो लगा है लेकिन अब भी अमेरिका तथा शेष दुनिया के लिए खतरनाक आतंकी संगठन बना हुआ है।
अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने यह निष्कर्ष पाकिस्तान के ऐबटाबाद में एक अमेरिकी अभियान में अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद वहां से एकत्र सामग्री से मिली सूचना के प्राथमिक आकलन के बाद निकाला है। वहीं एक वरिष्ठ अमेरिकी खुफिया अधिकारी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ मिली इस बड़ी सफलता के संदर्भ में खुफिया एजेंसियों ने अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा पर अपना ध्यान पूरी तरह केंद्रित कर रखा है। हम अलकायदा और अन्य आतंकी संगठनों पर गहरा दबाव बनाए रखेंगे।
अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि उन्हें अलकायदा तथा उससे जुड़े संगठनों के बारे में कुछ जानकारी मिली है, उनकी योजनाओं, इरादे तथा उनसे होने वाले अन्य खतरों के बारे में अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि यदि बड़े खतरे की सूचना मिलती है तो अमेरिकी सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के एबटाबाद में अलकायदा प्रमुख लादेन की उसके ठिकाने पर अमेरिकी हवाई हमले में मौत हो गई थी। इस ठिकाने से अमेरिका को आतंकवादी सामग्री का बड़ा भंडार मिला था जिसमें दस्तावेज, सीडी आदि थे। फिलहाल इस सामग्री का अध्ययन किया जा रहा है।
बहरहाल, अधिकारी ने कहा कि लादेन के ठिकाने से जो सामग्री मिली है वह बहुत ज्यादा है और उसके अध्ययन में समय लगेगा। अन्य सवालों के जवाब में अधिकारी ने कहा कि अभी उनके लिए यह बता पाना मुमकिन नहीं है कि क्या यमन में रह रहे अमेरिकी मूल के उलेमा और संदिग्ध आतंकवादी अनवर अल अवलाकी के लादेन से संबंध थे क्योंकि इसके बारे में लादेन के ठिकाने से मिली सामग्री में कोई जानकारी है।
No comments:
Post a Comment